बीजेपी के तमाम बड़े नेता हैदराबाद नगर निगम चुनावों के प्रचार की तैयारियों में लगे हैं. इसे लेकर एआईएमआईएम सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को ललकारा है. ओवैसी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद चुनाव प्रचार के लिए उतरें, और फिर देखें कि उनकी पार्टी कितनी सीटें जीतती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हैदराबाद के सांसद ने गुरूवार को कहा है कि आप नरेंद्र मोदी को पुराने शहर में लेकर आएं और यहां प्रचार करें. हम देखेंगे कि आप यहां पर कितनी सीटें जीतते हैं?