रविवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में CAA और NRC के विरोध में 'संविधान बचाओ, देश बचाओ' रैली की. इस दौरान हजारों लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये मामला सिर्फ मुसलमानों का नहीं है. बल्कि संविधान बचाने का है. ओवैसी ने कहा कि एनआरसी और सीएए जैसे काले कानून को लेकर हमारी लड़ाई मोदी सरकार से है. सरकार इस कानून को लागू कर देश के अंदर फूट डालना चाहती है. ओवैसी ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर पीएम मोदी को देश के मुसलमानों से इतनी नफरत क्यूं है?