नगर निगम चुनाव को लेकर हैदराबाद में बीजेपी और AIMIM नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. अब अमित शाह के रोहिंग्या वाले बयान पर हैदराबाद से सांसद औऱ AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने करार वार किया है. ओवैसी ने कहा कि अगर हैदराबाद में रोहिंग्या मुसलमान हैं तो अमित शाह क्या सो रहे हैं, उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की. ओवैसी के इस वार का अमित शाह ने भी जवाब दिया.