सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में शनिवार को हुए कार बम विस्फोट में 75 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि इस हमले में करीब 70 लोग घायल हुए है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाका राजधानी मोगादिशु की एक व्यस्त सुरक्षा चौकी के पास हुआ. बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में से अधिकांश विश्वविद्यालय के छात्र हैं. पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो तुर्क नागरिक भी शामिल हैं. अभी तक इस धमाके की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.