देहरादून के खुखरी निर्माता को अमेरिकी सेना से मिला आर्डर
Updated : Apr 26, 2019 16:55
|
Editorji News Desk
देहरादून के एक खुखरी निर्माता को अमेरिकी सेना से एक बड़ा आर्डर मिलने का दावा किया है. दुकान के मालिक के मुताबिक अमेरिकी सेना ने उन से 60 खुखरियों की मांग की है. करीब 100 साल पुरानी ये दूकान बीते चार दशकों से भारतीय सेना को खुखरी की सप्लाई कर रही है. दूकानदार के मुताबिक उनकी बनाई खुखरी का इस्तेमाल भारतीय सेना 1965 और 1971 के युद्धों में भी कर चुकी है. खुखरी एक चाकू जैसा धारदार और नुकीला हथियार है और इसे गोरखाओं का पारंपरिक हथियार माना जाता है.
Recommended For You