झारखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने राज्य की बागडोर संभाल ली. रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कई राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, सुबोध कांत सहाय, वामपंथी नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप नेता संजय सिंह और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जैसे बड़े चेहरे शामिल रहे. इस भव्य समारोह के मद्देनजर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी और साथ ही रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी हुई.