पेट्रोल और डीज़ल के दामों लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर अब विपक्ष लामबंद है, खासतौर से कांग्रेस इस मसले पर मोदी सरकार को लगातार निशाने पर ले रही है. राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल और ट्रैक्टर मार्च के जरिए विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राज्य में आधे दिन का बंद का आह्वान किया. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत दूसरे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भोपाल की सड़कों पर दिखे. दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत सेंट्रल एक्साइड ड्यूटी में कटौती करनी चाहिए. इधर बंगाल में भी टीएमसी भी कीमतों में इजाफे के विरोध में शनिवार और रविवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.