बिहार की रैली में बोले मोदी, विपक्ष को हमारे सपूतों पर भरोसा नहीं

Updated : Apr 02, 2019 18:10
|
Editorji News Desk
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा के कालाहांडी और बिहार के जमुई में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया. दोनों ही जगह उन्होंने विपक्ष पर खूब निशाना साधा. कालाहांडी में मोदी ने कांग्रेस और सत्ताधारी बीजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों गरीबों को हमेशा गरीब रखना चाहते हैं. तो बिहार के जमुई में मोदी ने महागठबंधन को फिर महामिलावट बताते हुए बालाकोट स्ट्राइक के मुद्दे को भुनाया.
पीएमनरेंद्रमोदीबिहारमहागठबंधनओडिशाकांग्रेस पर वारकांग्रेसबीजेडी

Recommended For You