एयरलाइन व एयरपोर्ट का संचालन सरकार का काम नहीं : नागरिक उड्डयन मंत्री

Updated : Aug 31, 2020 08:50
|
Editorji News Desk

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार को कहा कि सरकार को एयरपोर्ट और एयरलाइंस का संचालन नहीं करना चाहिए। साथ ही उन्होंने एक बार फिर उम्मीद जताई कि सरकार 2020 में ही एयर इंडिया का निजीकरण करने में सफल हो जाएगी. हरदीप सिंह पुरी की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब केरल सरकार तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट की लीज अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को देने का विरोध कर रही है. बता दें कि हाल ही में भारत सरकार द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल के तहत देश के कई हवाईअड्डों को लीज पर दिया गया है. कंपनी को यह जिम्मा 50 वर्षो के लिए मिला है. नमो एप पर एक बैठक को संबोधित करते हुए पुरी ने कहा कि मैं शिद्दत से महसूस करता हूं कि सरकार को एयरपोर्ट और एयरलांस का संचालन नहीं करना चाहिए.

Recommended For You