देश में हर बीतते दिन के साथ कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है. सोमवार को आए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 16 हजार 311 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. जबकि 161 लोग इस वायरस की वजह से जिंदगी की जंग हार गए. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 4 लाख 66 हजार 595 हो गई है. वहीं मौतों का आंकड़ा भी 1 लाख 51 हजार को पार कर गया है. रिकवरी की बात करें तो, 24 घंटे में 19 हजार 299 लोग इस वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं देश में फिलहाल एक्टिव मरीज़ों की संख्या भी घटकर 2 लाख 22 हजार 526 हो गई है.