प्याज की कीमतें पिछले कई हफ्ते से आसमान छू रही हैं. देश के कई शहरों में प्याज की कीमतें 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच रही हैं. जो प्याज पहले बाजार में 15 से 20 रुपये किलो के भाव से बिक रहा था, वह अब शतक लगा रहा है. वहीं 130 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाला लहसुन अब 240 रुपये किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है. प्याज की कीमतों में ये उछाल पिछले कई हफ्तों से है. जानकारों का कहना है कि प्याज का उत्पादन करने वाले राज्य, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश के कारण प्याज की फसल चौपट हुई है. देश के अलग अलग हिस्सो में लोग प्याज को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष सब्जियों के भावों में 15 से 20 फीसद तक की बढ़ोतरी हुई है.