सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद महिंद्रा अक्सर अपने पोस्ट में भारतीयों के अंदर भरे टैलेंट के बारे में बताते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो पोस्ट शेयर की है, उसके जरिए महिंद्रा ने कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, इसमें एक लड़का ट्रेन में सोता हुआ दिख आ रहा है. लड़के ने मास्क तो लगा रखा है, लेकिन मास्क उसके मुंह की बजाय उसकी आंखों पर है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में तंजिया अंदाज में लिखा - जब आप कोविड के मामलों में हाल की वृद्धि के पीछे कारणों की तलाश शुरू करते हैं... आगे उन्होंने ये भी लिखा कि यह जुगाड़ किसी तारीफ के लायक नहीं है.