शनिवार को इस्लामिक स्टेट समूह ISIS-K के खिलाफ ड्रोन स्ट्राइक (Drone strike) के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (biden )ने एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है. बाइडेन ने कहा कि अगले एक से दो दिन में काबुल एयरपोर्ट के पास नया आतंकी हमला हो सकता है. उन्होंने काबुल एयरपोर्ट (Kabul airport)के बाहर हुए सुसाइड हमले का बदला लेने की बात दोहराते हुए कहा कि हमारी तरफ से यह आखिरी हमला नहीं था. हम लगातार ढूंढते रहेंगे और काबुल हमले के सभी दोषियों को इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी. बाइडेन ने कहा कि मेरे कमांडोज ने जानकारी दी है कि अगले 24 से 36 घंटे में फिर हमला हो सकता है. मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि सेना की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं.
बता दें कि गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर इस्लामिक स्टेट समूह ISIS-K ने आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक समेत 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इसके बाद ही बाइडेन ने दोषियों को ढूंढ-ढूंढ कर मारने की बात कही थी, और शनिवार को हवाई हमला कर दो ISIS-K के लड़ाकों को मार गिराया.