BJP की तरह अब TMC ने भी पार्टी में एक व्यक्ति-एक पद का फॉर्मूला (one person one post) अपनाया है. जिसके तहत कई मंत्रियों को पार्टी जिलाध्यक्ष (District President) के पद से हाथ धोना पड़ा. इनमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua mmoitra), अरुप रॉय, सुमन महापात्रा,ज्योतिप्रियो मुलिक समेत अन्य नाम शामिल हैं. साथ ही बड़े जिलों में संगठन को छोटी इकाइयों और समितियों में बांट दिया गया है. राज्य में मौजूद कुल 23 प्रशासनिक जिलों को 35 संगठनात्मक इकाइयों में बांट दिया गया है, इनमें से हर एक का अध्यक्ष होगा.
बताया जा रहा है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर पंचायत चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ये बदलाव किये गए हैं. नया सेटअप इस हिसाब से प्लान किया गया है कि स्थानीय स्तर पर रणनीति को ठीक से लागू किया जा सके. युवाओं और स्थानीय नेताओं को तरजीह मिले, ताकि ग्राउंड लेवल पर पार्टी की पकड़ मजबूत हो.