दो साल पहले श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद राहुल पहली बार जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से अपना रिश्ता जोड़ा और साथ ही साथ कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की भी मांग की...राहुल ने श्रीनगर में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी किया.
श्रीनगर में राहुल ने कहा कि, हमारा परिवार दिल्ली में रहता है, उससे पहले इलाहाबाद में और उससे भी पहले कश्मीर (Jammu Kashmir) में रहता था. मैं भी कश्मीरियत में विश्वास करता हूं. इसका थोड़ा सा हिस्सा मेरी रगों में भी है. प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन के दौरान राहुल ने कहा कि, मेरे परिवार के लोगों ने भी झेलम का पानी पिया होगा, थोड़ी कश्मीरियत मेरे अंदर भी है. यहां आकर लगता है घर आ गया हूँ.
राहुल गांधी ने ये भी कहा कि मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा और आपको राज्य का दर्जा दिलाने के लिए लड़ूंगा. मैं जम्मू और लद्दाख का भी दौरा कर रहा हूं. ये तो शुरुआत है. आर्टिकल 370 को हटाने के दौरान मुझे दो साल पहले एयरपोर्ट पर रोका गया था, लेकिन अब मैं बार-बार आऊंगा. अपने इस दौरे पर राहुल गांधी ने मशहूर शक्तिपीठ खीर भवानी मंदिर में भी दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.
ये भी देखें । SC On Election: सुप्रीम कोर्ट का आदेश- प्रत्याशी के ऐलान के 48 घंटे के अंदर दें मुकदमों की जानकारी