अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Dr. Anthony Fauci) ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 'ओमीक्रोन' (Covid new variant 'Omicrone') दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैल रहा है और अमेरिकी वैज्ञानिक (American scientist) उस देश में अपने सहयोगियों के साथ नए स्वरूप की जांच तथा यह पता लगाने के लिए 'बहुत सक्रियता’ से बातचीत कर रहे हैं कि यह एंटीबॉडी को भेदता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Omicron variant: मुंबई प्रशासन सख्त! दक्षिण अफ्रीका से लौटने वालों को किया जाएगा क्वारंटीन
राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार फाउची ने कहा कि यह अभी प्रसार की अवस्था में है. हम इसके बारे में और जानकारी जुटा रहे हैं. हम इसके बारे में अधिक से अधिक जानने का प्रयास कर रहे हैं. फाउची ने कहा कि फिलहाल इस बात का कोई संकेत नहीं है कि नया स्वरूप अमेरिका में मौजूद है, लेकिन कुछ भी संभव है क्योंकि कई लोगों ने यात्राएं की होंगी.
बता दें संभावित रूप से अधिक संक्रामक बी.1.1.529 स्वरूप के बारे में पहली बार 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका द्वारा WHO को सूचित किया गया था और इसके बाद बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इजराइल में भी इसकी पहचान की गई है. WHO ने शुक्रवार को इसे 'चिंताजनक’ वेरिएंट बताते हुए ओमीक्रोन नाम दिया है.