कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'ओमीक्रोन' के सामने आने के बाद से पूरी दुनिया सतर्क हो गई है. दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु आए दो लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. इससे प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. उनके नमूनों को वेरिएंट के बारे में पता लगाने के उद्देश्य से आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Covid-19 Variant Omicron: PM मोदी बोले- कोरोना के नए वेरिएंट के मद्देनजर ‘प्रोएक्टिव’ रहने की जरूरत
कर्नाटक सरकार के एक अधिकारी ने बताया है कि, 1 से 26 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका से कुल 94 लोग आए. उनमें से 2 नियमित कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. लिहाजा, लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों संक्रमित व्यक्तियों को अलग कर दिया गया है और अधिकारियों द्वारा निगरानी की जा रही है.