Omicron India Update: देश में ‘ओमिक्रॉन’ के मामले अचानक बढ़ते नजर जा रहे हैं. रविवार को दिल्ली, महाराष्ट्र और राजस्थान में ओमिक्रॉन वेरिएंट के कई केस सामने आए. जयपुर में 9 मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला है. जयपुर के एक ही परिवार के 4 लोगों और उनके रिश्तेदारों समेत कुल 9 लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग (Genome sequencing) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
अब भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 21 हो गई. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मिला Omicron का पहला मरीज, LNJP अस्पताल में है भर्ती...सत्येंद्र जैन ने की पुष्टि
इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 7 और नए मामले दर्ज किए गए. राज्य जन स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने वालों में एक शख्स पुणे से है, जबकि बाकी 6 केस पिंपरी-चिंचवाड़ से सामने आए हैं. इनमें से 3 लोग नाइजीरिया से भारत लौटे थे.
देश में अब तक कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में कोरोना के ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र और राजस्थान के अलावा कर्नाटक में दो, गुजरात और दिल्ली में एक-एक ओमिक्रॉन संक्रमितों की पहचान हुई है.