First Omicron Death in UK: कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट से दुनिया में पहली मौत सोमवार को यूके में हुई है. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज की मौत की पुष्टि की है. पीएम जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं, लोगों को बतौर परहेज जल्द से जल्द वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगवा लेनी चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि लोग ये ना समझें कि ओमिक्रॉन तो बहुत माइल्ड है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने कोरोना से मौत के आंकड़े को किया अपडेट, संख्या 10 हजार बढ़ाई
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन की सबसे पहले पुष्टि हुई थी, लेकिन अब ब्रिटेन में इसके मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं.