Omicron alert in Delhi: दिल्ली में लंदन और एम्स्टर्डम से बुधवार तड़के आई फ्लाइट के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. Omicron की आशंका को देखते हुए चारों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं, ये रिपोर्ट तीन दिन में आएगी. तब तक इन चारों यात्रियों को LNJP हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नई ट्रैवल एडवाइजरी लागू हुई है, जिसके तहत जोखिम भरे देशों से आने वाली सभी फ्लाइट्स के यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही जांच की जा रही है, और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले यात्रियों को आइसोलेट किया जा रहा है और ओमिक्रॉन वायरस का पता लगाने के लिए तुरंत उनके सैंपल जीनोम टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: WHO की चेतावनी-Omicron बेहद खतरनाक, 60 साल से ऊपर के लोग न करें ट्रैवल