उमर का सवाल, कश्मीर में नॉर्वे के पूर्व PM का क्या काम?

Updated : Nov 27, 2018 09:22
|
Editorji News Desk
कश्मीर घाटी में नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री केएम बोंडेविक के दौरे और अलगाववादियों से मिलने पर राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। श्री श्री रवि शंकर द्वारा आमंत्रित किए गए बोंडेविक ने पिछले हफ्ते अलगाववादी नेताओं सैयद अली शाह गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक से मुलाकात की थी। इस दौरे के बाद नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री पाक अधिकृत कश्मीर में हैं। इस पर नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार से पूछा है कि नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री कश्मीर में क्या कर रहे हैं?
जम्मूकश्मीरनेशनलकांफ्रेंसनेतासैयदअलीशाहगिलानीमीरवाइजउमरफारूकउमरअब्दुल्लाश्रीश्रीरविशंकर

Recommended For You