जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि वो कोरोना वैक्सीन लगवाने को तैयार हैं, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर ने कहा कि वैक्सीन किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं है. वहीं बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अखिलेश के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपनी डूबती राजनीति को बचाने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल शनिवार को अखिलेश ने कहा था कि उन्हें बीजेपी पर भरोसा नहीं, इसलिए वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे.