उमर अब्दुल्ला PSA मामले से जज हुए अलग, अब शुक्रवार को SC में सुनवाई

Updated : Feb 12, 2020 21:03
|
Editorji News Desk

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला पर PSA यानि पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगाए जाने के खिलाफ बुधवार को सुनवाई टल गई. दरअसल टॉप कोर्ट के जस्टिस मोहन एम शांतानागौदर ने खुद को इस सुनवाई से अलग कर लिया, जिस वजह से सुनवाई टली. अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की एक अलग बेंच इस याचिका पर सुनवाई करेगी. दरअसल उमर की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने PSA और उमर की नजरबंदी को गैरकानूनी बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इसे चुनौती दी है. आपको बता दें कि 5 अगस्त 2019 से जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला हिरासत में थे, लेकिन केंद्र सरकार ने उमर और महबूबा मुफ्ती पर 5 फरवरी को PSA के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और उनकी नजरबंदी भी बढ़ा दी. 

कश्मीरमहबूबा मुफ्ती

Recommended For You