दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को हाउस अरेस्ट किए जाने की खबर पर उमर अब्दुल्ला का बयान सामने आया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा कि पता नहीं, मुझे लगता है कि मैंने ऐसी ही स्क्रिप्ट कहीं और भी देखी है. दरअसल, उमर ने इशारों में हाल ही नजरबंद की गई पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का जिक्र किया. मुफ्ती ने ट्वीट किया था कि उन्हें हिरासत में लिया गया है.