जल्द सस्ता होगा ओला-उबर में सफर, नए नियम बनाने की तैयारी में सरकार

Updated : Nov 29, 2019 11:14
|
Editorji News Desk

सरकार CAB एग्रीगेटर्स के लिए जल्द ही नए नियम बनाने जा रही है जिसके बाद पैसेंजर्स के लिए कैब में सफर करना 10% तक सस्ता हो जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवहन मंत्रालय ऐसे नियम बनाने जा रही है जिससे कैब एग्रीगेटर्स किसी भी पैसेंजर से कमाए गए कुल किराए पर अधिकतम 10% कमीशन ही ले सकेंगे. फिलहाल यह कमीशन 20% है. अगर यह नियम लागू हो जाता है तो कैब एग्रीगेटर्स का पैसेंजर किराए पर कमाए गए कमीशन शुल्क में कटौती हो जाएगी. ऐसे में जाहिर है कि ओला-उबर में सफर अभी के मुकाबले सस्ता हो जाएगा.

Recommended For You