नए साल के जश्न में ओला की नई पहल, तैनात करेगी सेफ्टी स्काउट्स

Updated : Dec 30, 2019 23:00
|
Editorji News Desk

नए साल के जश्न में सेफ्टी और सुविधा देने के लिए टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने नई शुरुआत की है. नए साल की पूर्व संध्या में ओला दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई में सैकड़ों "सेफ्टी स्काउट्स" तैनात करेगी। "सेफ्टी स्काउट्स" में पुरुष और महिला दोनों कर्मियों को शामिल किया गया है जो विशेष रूप से कंपनी द्वारा प्रशिक्षित हैं. कंपनी ने पुणे जैसे शहरों में पुलिस का भी सहयोग लिया है जिससे ग्राउंड लेवल पर इस योजना को पूरा किया जा सके. क्विक रेस्पाँस टीम में महिला कांस्टेबल भी होंगी जिससे कि इमरजेंसी की स्थिति में महिला यात्रिओं को तुरंत असिस्टेंस दिया जा सके.

Recommended For You