Ola Electric Scooter: ऑनलाइट कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Ola के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बुधवार से भारत में शुरू हो गई है. ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिलचस्पी रखने वाले लोग Ola S1 और Ola S1 Pro को 8 सितंबर शाम 6 बजे से खरीद सकेंगे. इसे खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. आप स्कूटर फाइनेंस कराने के लिए ओला इलेक्ट्रिक की ऑफिशियल वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. कस्टमर को फाइनेंस की सुविधा देने के लिए Ola Financial Services ने कई बैंकों जैसे- IDFC First Bank, HDFC और TATA Capital से करार किया है.
ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स Ola S1 और Ola S1 में लॉन्च किया है. इनमें S1 यानी बेस मॉडल की कीमत जहां 99,999 रुपये है वहीं S1 Pro की कीमत 1,29,999 रुपये तय की गई है.बता दें कि राज्य की तरफ से दी जाने वाली सब्सिडी के चलते विभिन्न राज्यों में इसकी कीमत अलग है और सबसे कम कम कीमत गुजरात में है. कलर कलेक्शन की बात करें तो कस्टमर के पास अच्छा खास ऑप्शन है क्योंकि ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर्स में उपलब्ध हैं.
हालांकि, स्कूटर की बिक्री की शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन कंपनी इसकी डिलीवरी अक्टूबर में शुरू करेगी. हां, कस्टमर को डिलीवरी से जुड़ी हर अपडेट समय-समय मिलती रहेगी.