भारत में लगातार दूसरे दिन तेल की कीमतों में तेजी आई है. शनिवार को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ. मौजूदा समय 5 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश में एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर मिल रहा है. 4 मई के बाद से अब तक 23 बार तेल के दामों में इजाफा हुआ है. लिहाजा, देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. बताते चलें कि 2014 से 2021 के बीच पेट्रोल प्रति लीटर करीब 30 रुपए जबकि डीजल लगभग 36 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.12 86.98
कोलकाता 96.06 89.83
मुंबई 102.30 94.39
चेन्नई 97.43 91.64