शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. डीजल की कीमत में 30 से 32 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई, तो वहीं पेट्रोल भी 29 से 30 पैसे तक महंगा हुआ. इसी के साथ शुक्रवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. बजट में पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाते वक्त सरकार ने कहा था कि इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर असर नहीं पड़ेगा. लेकिन शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन रेट बढ़ गए. देखते हैं देश के 4 महानगरों में शुक्रवार 5 फरवरी को क्या रही पेट्रोल-डीजल की कीमत.
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 77.13 86.95
कोलकाता 80.71 88.30
मुंबई 83.99 93.49
चेन्नई 82.33 89.39