विधानसभा चुनावों के खत्म होते ही देश में एक बार फिर तेल के दाम बेकाबू होने लगे हैं. शुक्रवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में 25 से 28 पैसे, तो डीजल की कीमत में 30 से 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. चार दिन में डीजल की कीमतों में एक रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है. राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्यप्रदेश के अनूपनगर में तेल की कीमतें 100 रुपये के पार पहुंच गई हैं. ये तब है जबकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का रूख है. अमेरिकी बाजार में गुरुवार को ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर की कमी के साथ 68.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था. उधर इंटरनेशनल ब्रोकरेज फर्म क्रेडिट सुईस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत में पेट्रोल के दाम में 5.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 3 रुपये लीटर तक की बढ़त हो सकती है . आइए जान लेते हैं चार महानगरों में क्या हैं तेल के भाव.
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 81.73 91.27
मुंबई 88.82 97.61
कोलकाता 84.57 91.41
चेन्नई 86.65 93.15