Petrol Diesel Price Today: देश में लगातार 7वें दिन पेट्रोल (Petrol) के दामों में उछाल दर्ज हुआ. हालांकि, डीजल (Diesel) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मंगलवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर के भाव से बढ़ा. बीते 7 दिनों की तेजी से पेट्रोल 2.45 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. जबकि डीजल की कीमतों में पिछले 6 दिनों में 2.01 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दामों में लगातार तेज़ी का असर घरेलू बाजार पर पड़ रहा है. अभी भी ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 84 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बने हुए हैं.
आइए नज़र डालते हैं नए रेट्स पर...
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 110.04 98.24
मुंबई 115.85 106.62
कोलकाता 110.49 101.56
चेन्नई 106.66 102.59
नोएडा 107.20 99.12
बेंगलुरु 113.93 104.50
भोपाल 118.83 107.90
लखनऊ 106.96 98.21
पटना 113.79 105.07
ये भी पढ़ें: GST Collection: दिवाली से पहले भरी सरकार की झोली, अक्टूबर में GST से आए 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए