ओडिशा में लगातार तेज बारिश से नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में बाढ़ ने भयावह रूप ले लिया है. इस बीच कई कच्चे घरों के ढहने से अब तक 5 से ज्यादा लोगों के मौत की ख़बर भी सामने आई है. राज्य की भेडन और तेलन नदी में दबाव बढ़ने से पास के गांव जलमग्न हो गए हैं. इससे गांवों के बीच संपर्क भी टूट गया है. वहीं प्रशासन की ओर से राहत बचाव का काम भी लगातार जारी है. मुख्यमंत्री ने भी जनता को हरसंभव मदद देने का ऐलान किया है. बाढ़ प्रभावितों को फूड पैकेट्स से लेकर राहत कैंपों तक की सुविधा दी जा रही है.