आखिरकार ओडिशा ने जीती 'रसगुल्ले' की लड़ाई, मिला GI टैग

Updated : Jul 29, 2019 17:51
|
Editorji News Desk

आखिरकार ओडिशा के मशहूर रसगुल्ले को जीआई यानि जियोग्राफिकल इंडिकेशन का टैग मिल ही गया। पश्चिम बंगाल से 'रसगुल्ले' पर कॉपीराइट को लेकर लड़ाई हारने के 2 साल बाद इसे जीआई टैग मिला है। बता दें कि, रसगुल्ले को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच विवाद चल रहा था। 2017 में बंगाल के रसगुल्ला को जीआई टैग मिल भी गया था। इसके बाद 2018 फरवरी महीने में... ओडि़शा सूक्ष्म उद्योग निगम की तरफ से... चेन्नई जीआई रजिस्ट्रार ऑफिस में इसको लेकर... अलग अलग तरह के प्रमाणों को दाखिल किया गया था, जिसके बाद अब ओडिशा को भी ये ख्याति मिली गई है. 

Recommended For You