सोमवार को बिहार में 17 वीं विधानसभा के नए विधायकों की शपथ के दौरान एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया. दरअसल अख्तरुल इमान उर्दू में शपथ ले रहे थे. लेकिन शपथ पत्र में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द लिखा था, जिसपर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई. वो हिदुस्तान की जगह भारत पढ़ने की गुजारिश करने लगे. जिसपर वहां मौजूद प्रोटेम स्पीकर जितन राम मांझी समेत तमाम विधायक हैरान रह गए. मांझी ने उनकी आपत्ति पर कहा कि ये कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी लोग उर्दू में शपथ ले चुके हैं. हालांकि बाद में मांझी ने इमान को भारत बोलकर ही शपथ लेने की इजाजत दे दी. लेकिन बीजेपी के विधायकों ने उनपर हमला बोल दिया, और इमान को पाकिस्तान जाने की बात कह दी.