OBC Reservation Bill मंगलवार को लोकसभा में पास हो गया. लोकसभा ने इस विधेयक को 386 मतों से पास किया है, वहीं इसके खिलाफ एक भी वोट नहीं पड़ा. संविधान में 127वें संशोधन के लिए लाए गए विधेयक के तहत राज्यों को अपने मुताबिक ओबीसी आरक्षण के लिए सूची तैयार करने की ताकत मिलेगी. लोकसभा में सरकार ने सोमवार को ये विधेयक पेश किया था.
ये भी पढ़ें । NRC को पूरे देश में करवाए जाने पर संसद में सरकार का जवाब, कहा- फिलहाल ऐसा कोई इरादा नहीं
कहा जा रहा है कि इस बिल के पास होने के बाद महाराष्ट्र में मराठा, गुजरात में पटेल और हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय को ओबीसी में शामिल करने और उन्हें आरक्षण देने का रास्ता साफ हो सकेगा. हालांकि माना ये भी जा रहा है कि इस फैसले के बाद केंद्र सरकार पर आरक्षण की 50 फीसदी की सीमा खत्म करने के लिए भी दबाव बढ़ेगा.