भारत में लगातार तीसरे दिन 75 हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों के दौरान 76,472 नए मरीज मिले, जिसके बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 34 लाख 63 हजार 973 हो गई है.
मंत्रालय के मुताबिक इसमें 7,52,424 एक्टिव केस हैं जबकि करीब 26.5 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के कारण 1,021 लोगों ने अपनी जान गंवाई है जिसके बाद भारत में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 62,550 पर पहुंच गया है.