National Pension System: पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए हैं. इसके तहत NPS में शामिल होने की अधिकतम आयु 65 से बढ़ाकर 70 साल कर दी गई है.
65 साल की उम्र के बाद इस योजना का लाभ लेने पर आप अपने निवेश का 50% हिस्सा इक्विटी में लगा सकेंगे. अगर कोई व्यक्ति 65 साल की आयु के बाद NPS से जुड़ता है तो अधिकतम एक्विटी एक्सपोजर 'ऑटो च्वाइस' के डिफॉल्ट मोड में केवल 15% होगा.
बता दें कि NPS को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था, और 2009 में इसे सभी के लिए खोल दिया गया.