अब उद्धव ठाकरे बोले- 2014 में हमारे साथ थे नीतीश, सोच समझकर करें वोट

Updated : Oct 26, 2020 12:22
|
Editorji News Desk

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. इस बीच शिवसेना चीफ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी कूद पड़े हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 2014 तक नीतीश कुमार हमारे साथ थे. उस वक्त उन्होंने कहा था कि उन्हें देश में सेक्युलर चेहरा चाहिए तो आखिर उसके बाद क्या हुआ? किसने किसे वैक्सीन दिया?' उद्धव ठाकरे ने कहा कि बिहार के मतदाताओं को सोच-समझकर मतदान करना चाहिए. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का वादा किया है, तो फिर अन्य राज्यों के लोग बांग्लादेश या कजाकिस्तान से आए हैं? उद्धव ने कहा कि बीजेपी को शर्म आनी चाहिए. इस संकट की घड़ी में वो राजनीति कर रही है.

Recommended For You