मेट्रों की तरह अब भारतीय रेलवे ने भी महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर एक अच्छी पहल की है. भारतीय रेलवे ने अब जनरल डिब्बे में महिलाओं के लिए सीटें रिजर्व करने का फैसला लिया है. दरअसल अगर महिला अकेले या बच्चों के साथ सफर कर रही हो तो जनरल डिब्बे में सफर आसान नहीं होता और न ही सुरक्षा के लिहाज से सेफ होता है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने जनरल डिब्बे में सफर कर रहीं महिला यात्रियों के लिए आसान और सुविधाजनक बनाने का फैसला किया है.