दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमेजन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अमेज़ॅन के फाउंडर जेफ बेजोस ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद छोड़ने का ऐलान किया है, उनकी जगह अमेजन वेब सर्विसेज़ के CEO एंडी जेसी जेफ बेजोस की जगह लेंगे, यानी वो अब कंपनी के CEO होंगे. वहीं जेफ बेजोस अब बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. जेफ बेजोस ने अपने कर्मचारियों को एक पत्र लिखकर कंपनी में एंडी जेसी की नई भूमिका के लिए उन पर विश्वास जताया है. बता दें जेफ बेजोस ने साल 1994 में अमेजन की स्थापना की थी. एक ऑनलाइन बुकस्टोर से अमेजन आज मेगा ऑनलाइन रिटेलर में बदल गया है.