चिकनगुनिया वायरस से बचाव कर सकती है नई वैक्सीन : लांसेट जर्नल
Updated : Dec 26, 2018 20:19
|
Editorji News Desk
चिकनगुनिया वायरस से बचाव के लिए जल्द ही एक नई और मॉडर्न वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है, ये ख़ुलासा किया है ब्रिटेन की मशहूर मेडिकल पत्रिका 'द लांसेट' ने। ये एक संशोधित मीज़ल्स वायरस पर बेस्ड वैक्सीन होगी, जिसके महज़ दो इंजेक्शन्स से ही रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ जाएगी। इस वैक्सीन से एंटीबॉडीज़ का प्रोडक्शन बढ़ेगा, जो वायरस को बेअसर कर देगा। पत्रिका में छपी ख़बर के मुताबिक 263 वॉलन्टीयर्स पर इस वैक्सीन का परीक्षण किया गया।
Recommended For You