अभी 'राहत' नहीं, मौसम विभाग ने कहा- 25 तक दिल्ली में बादलों का डेरा

Updated : Aug 20, 2020 08:52
|
Editorji News Desk

राजधानी दिल्‍ली समेत पूरे उत्तर भारत लगातार बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्‍ली में 25 अगस्‍त तक लगातार बारिश हो सकती है. विभाग ने बारिश के साथ-साथ तूफान की आशंका भी जताई है. जाहिर है इससे लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिलेगी लेकिन परेशानी भी काफी बढ़ जाएगी. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से ही लगातार भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण जलजमाव के बाद दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.गुरुग्राम के कई इलाकों में तो बुधवार की बारिश में सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति बन गई थी. फिलहाल मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूरी दिल्‍ली, दादरी, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बल्‍लभगढ़, फरीदाबाद, मानेसर, सोहना, बुलंदशहर, मेरठ, पलवल, नूह, झज्‍जर, हापुड़, बहादुरगढ़ में गरज के साथ तूफान आने की संभावना है. 

भारी बारिशमौसम विभागराजधानी दिल्‍ली

Recommended For You