देश में बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच मास्क न लगाने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है. टॉप कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोग हर किसी के जीवन के मौलिक अधिकार का उल्लंघन कर रहे हैं, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे. इधर उधर थूक रहे हैं, आखिर ये क्या चल रहा है?. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकारें क्या कर रही हैं?. केंद्र सरकार पर नाराजगी जताते हुए कोर्ट ने कहा कि केंद्र एसओपी जारी कर सो गया. कोर्ट ने इसके साथ ही निर्देश दिए कि एसओपी सही तरीके से लागू कराया जाना चाहिए.