नोकिया 4.2 खरीदने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने नोकिया 4.2 स्मार्टफोन की कीमत को काफी कम कर दिया है. अब ये स्मार्टफोन 6,999 रुपये में मिलेगा. हालांकि ये कटौती सिर्फ ब्लैक कलर के लिए ही है. नोकिया 4.2 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.71 इंच का एचडी+ नॉच डिस्प्ले है. जिसमें 13+2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं. वहीं सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. हालांकि कंपनी ने इसे अपने 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले एक ही वैरिएंट में लॉन्च किया है.