नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को सिनेमा हॉल में जाकर फिल्म देखने के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. यूं तो केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की इजाजत दे दी है, लेकिन यहां के सिनेमा हॉल मालिकों ने ही कहा है कि वो शुक्रवार के बाद ही दोबारा सिनेमा हॉल खोल सकेंगे क्योंकि उन्हें कोविड प्रोटोकॉल पूरा करने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए. तो जनाब अगर अगर आप नोएडा या गाजियाबाद में रहते हैं तो फिर पूरी जानकारी लेने के बाद ही सिनेमा घर जाएं.
बता दें कि कोरोना काल में करीब 6 महीने बंद रहने के बाद गुरुवार से सिनेमाघर दोबारा गुलजार हो रहे हैं. हालांकि, नियमों के मुताबिक अभी सिर्फ 50 फीसदी सीटों पर ही दर्शक बैठ सकेंगे.