कैब चलाने वाले एक मुस्लिम शख्स की बुलंदशहर से लौटते वक्त रविवार रात को जिला गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता की मॉब लिंचिंग की गई है. पुलिस मॉब लिंचिंग के आरोप से इनकार कर रही है और इसे आपराधिक घटना बना रही है. मृतक का नाम आफताब आलम था और वह दिल्ली के रहने वाले थे. अब इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग से नया खुलासा हुआ है. किराए को लेकर हुए विवाद के बीच कार सवार पैसेंजर ने ड्राइवर से 'जय श्रीराम' बोलने को कहा. वह खामोश हो गया. इसके बाद परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ और फिर हत्या की खबर मिली. यह खुलासा हुआ है कैब चालक आफताब आलम की ओर से अपने बेटे साबिर को की गई अंतिम फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से. बेटे के फोन में रिकॉर्ड हुई आफताब की कॉल में साफ सूना जा रहा है कि कार सवार बदमाश कैब चालक की पिटाई करते हुए उससे जय श्रीराम बोलने को कह रहे हैं.