नोएडा: जय श्रीराम न कहने पर ड्राइवर की हत्या! कॉल रिकॉर्डिंग से खुलासा

Updated : Sep 08, 2020 19:45
|
Editorji News Desk

कैब चलाने वाले एक मुस्लिम शख्स की बुलंदशहर से लौटते वक्त रविवार रात को जिला गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र में हत्या कर दी गई. मृतक के बेटे का आरोप है कि उसके पिता की मॉब लिंचिंग की गई है. पुलिस मॉब लिंचिंग के आरोप से इनकार कर रही है और इसे आपराधिक घटना बना रही है. मृतक का नाम आफताब आलम था और वह दिल्ली के रहने वाले थे. अब इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग से नया खुलासा हुआ है. किराए को लेकर हुए विवाद के बीच कार सवार पैसेंजर ने ड्राइवर से 'जय श्रीराम' बोलने को कहा. वह खामोश हो गया. इसके बाद परिजनों का उससे कोई संपर्क नहीं हुआ और फिर हत्या की खबर मिली. यह खुलासा हुआ है कैब चालक आफताब आलम की ओर से अपने बेटे साबिर को की गई अंतिम फोन कॉल की रिकॉर्डिंग से. बेटे के फोन में रिकॉर्ड हुई आफताब की कॉल में साफ सूना जा रहा है कि कार सवार बदमाश कैब चालक की पिटाई करते हुए उससे जय श्रीराम बोलने को कह रहे हैं.

लिंचिंगजय श्री रामउत्तर प्रदेशनोएडाअपराधबुलंदशहर

Recommended For You