नोएडा में सेक्टर 77 की एक सोसाइटी में उस वक्त हंगामा हो गया, जब दो बच्चे लिफ्ट में आधे घंटे तक फंसे रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दरअसल ये दोनों बच्चे सोसाइटी की लिफ्ट में चढ़ गए थे, इसके बाद लिफ्ट अचानक बंद हो गई और बेसमेंट की ओर चली गई. बेसमेंट में जाकर लिफ्ट अटक गई और दोनों बच्चे अंदर फंसे रह गए. ना तो लिफ्ट के बटन काम कर रहे थे और ना ही लिफ्ट का अलार्म सिस्टम.आधे घंटे बाद जब बच्चों की तलाश शुरू हुई तो बच्चों के रोने की आवाज से पता चला कि वो लिफ्ट में फस गए हैं. इसके बाद मुश्किल से लिफ्ट का दरवाजा खोल कर बच्चों को बाहर निकाला गया. घटना के बाद सोसाइटी प्रशासन के खिलाफ काफी हंगामा हुआ और पुलिस ने आकर बिल्डर और सोसाइटी में रहने वालों की सुलह करवाई.