बच्चों की फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मिनी माउस को 30 सालों से ज्यादा समय तक आवाज देने वाली वॉइस आर्टिस्ट रसी टेलर का निधन हो गया. 75 साल की उम्र में रसी का अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंतिम सांस ली. रसी टेलर के निधन के साथ मिनी माउस ने अपनी आवाज खो दी है. उनके निधन पर फैन्स के साथ ही वॉल्ट डिज़नी कंपनी के चेयरमैन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.गौरतलब है कि मिनी माउस के लिए उनकी आवाज को साल 1986 में 200 कैंडिडेट्स में से चुना गया था.