नहीं रहीं मिनी माउस को आवाज देने वाली आर्ट‍िस्ट रसी टेलर

Updated : Jul 29, 2019 14:08
|
Editorji News Desk

बच्चों की फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मिनी माउस को 30 सालों से ज्यादा समय तक आवाज देने वाली वॉइस आर्टिस्ट रसी टेलर का निधन हो गया. 75 साल की उम्र में रसी का अमेरिका के कैलिफोर्निया में अंतिम सांस ली. रसी टेलर के निधन के साथ मिनी माउस ने अपनी आवाज खो दी है. उनके निधन पर फैन्स के साथ ही वॉल्ट डिज़नी कंपनी के चेयरमैन ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.गौरतलब है कि मिनी माउस के लिए उनकी आवाज को साल 1986 में 200 कैंडिडेट्स में से चुना गया था.

Recommended For You