लखनऊ प्रशासन का निर्देश- सभ्य, शालीन कपड़ों में आएं इमामबाड़ा

Updated : Jun 30, 2019 20:15
|
Editorji News Desk
लखनऊ प्रशासन ने शहर के इमामबाड़े में सभ्य और शालीन कपड़े पहन कर आने के निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन ने ये फैसला यहां आने वाली लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं के मद्देनजर लिया है. हालांकि सवाल इस बात पर भी उठ रहे हैं कि एक प्रकार से ड्रेस कोड तय करने वाला लखनऊ प्रशासन इमारत में आने वाले शोहदों पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. हालांकि कई शिकायतें इस प्रकार की भी मिली थी कि कुछ लोग अशोभनीय कपडे पहन कर इमारत में अश्लीलता फैलाते हैं जिसके बाद इमामबाड़े में वीडियो कैमरा और ट्राइपॉड ले जाने पर भी प्रतिबंद लगा दिया गया है.
लखनऊलखनऊपुलिसअश्लीलउत्तरप्रदेश

Recommended For You