बॉम्बे हाईकोर्ट से Republic TV के अर्नब गोस्वामी को शुक्रवार को कोई राहत नहीं मिली. हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर सुनवाई शनिवार तक के लिए ये कहते हुए टाल दी है कि बिना पीड़ित पक्ष और राज्य सरकार को सुने अंतरिम राहत नहीं दी जा सकती. जस्टिस एसएस शिंदे और एमएस कार्णिक की बेंच में अब इस मामले की सुनवाई शनिवार दोपहर 12 बजे से होगी.
अर्नब गोस्वामी पर एक इंटीरियर डिजाइनर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप है, इस केस में उन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और स्थानीय अदालत ने अर्नब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.